Breaking News

आइडिल ही निकला फ्राडियल


 

समाधान न्यूज #

नीरज कुमार श्रीवास्तव~


आइडिल ही निकला फ्राडियल

एक ही पद पर 3 अध्यापक ले रहे थे वेतन, डीआईओएस ने रोका भुगतान

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बेलवार गांव में स्थित श्री स्वामी कृष्णानन्द इण्टर कालेज में हिन्दी विषय पर 3 अध्यापकों का वेतन भुगतान प्रबन्धक द्वारा किया जा रहा था जिसकी शिकायत कौशलेन्द्र पाण्डेय ने जिला विद्यालय निरीक्षक से किया। इसको संज्ञान में लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीणमणि त्रिपाठी ने अध्यापक अशोक मिश्र एवं नरेन्द्र नारायण तिवारी का वेतन भुगतान तत्काल प्रभाव से रोक दिया। साथ ही सभी के खिलाफ जांच की कार्यवाही भी शुरू कर दिया।

नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व सबस्क्राइब करें


https://www.samadhannews365.com/

No comments