Breaking News

पत्रकार समाज कल्याण समिति ने साथी की हत्या पर जताया आक्रोश


 समाधान न्यूज #

नीरज कुमार श्रीवास्तव

पत्रकार समाज कल्याण समिति ने साथी की हत्या पर जताया आक्रोश

बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के पत्रकार समाज कल्याण समिति बदलापुर इकाई ने बलिया के पत्रकार रतन सिंह की निर्मम हत्या को लेकर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया। साथ ही आये दिन हो रही पत्रकारों की हत्या को लेकर राज्य और केंद्र सरकार पर आक्रोश जताया। इस दौरान सभी ने एक स्वर में कहा कि पत्रकारों की लगातार हत्या होने के साथ ही उत्पीड़न, दुर्व्यवहार आदि हो रहा है जो निंदनीय है। पत्रकार निःस्वार्थ भाव से समाज और सरकार का कार्य करता है। इसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकारों ने कहा कि सरकार से मांग है कि दोषियों को सजा दी जाय। साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून जो लंबे अरसे लंबित है, उसे तत्काल लागू किया जाए। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता डा. संजय यादव, तहसील प्रभारी जेडी राव, तहसील अध्यक्ष पंकज बिन्द, उपाध्यक्ष कुलदीप विश्वकर्मा सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व सबस्क्राइब करें


https://www.samadhannews365.com/

No comments