Breaking News

मृत पत्रकार के परिवार को 50 लाख और पत्नी को नौकरी की मांग

 

जौनपुर । 

समाधान न्यूज 365: 

नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

मृत पत्रकार के परिवार को 50 लाख और पत्नी को नौकरी की मांग

जौनपुर। बलिया के पत्रकार रतन सिंह के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा मृतक पत्रकार के परिवार को 50 लाख की सहायता और पत्नी को सरकारी नौकरी देने को लेकर मंगलवार को जौनपुर के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी दिनेश सिंह और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश को सौंपा। मालूम हो कि बीते 24 अगस्त की रात्रि में बलिया जिले के फेफना में पत्रकार रतन सिंह की बदमाशों ने सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दिया है। ज्ञापन में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से मांग किया कि मृतक की आर्थिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए मागों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए उसे पूरा करें। ज्ञापन देने वालों में कैलाश सिंह, कैलाश मिश्रा, राजकुमार सिंह, राजेश श्रीवास्तव, अजीत सिंह, हसनैन कमर, नीतीश कुमार, मंगला प्रसाद तिवारी, अजीत गिरी, मनीष सिंह, अजीत चक्रवर्ती, रवि राजन श्रीवास्तव, संदीप चौरसिया, अनूप कुमार, विनोद विश्वकर्मा, परवेज अहमद आदि प्रमुख रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments