सर्वेश को योग सोशल सोसायटी का जिला प्रभारी बनाया गया
जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
सर्वेश को योग सोशल सोसायटी का जिला प्रभारी बनाया गया
जौनपुर। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अग्रणी व राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित सामाजिक संस्था योग सोशल सोसायटी (वार्डएसएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल गुप्ता ने जिले के गूलरघाट निवासी सर्वेश गुप्ता को जिले का प्रभारी नियुक्त किया है। बता दें कि श्री गुप्ता जायसवाल समाज सेवा समिति के जिलाध्यक्ष एवं जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। साथ ही कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर सामाजिक कार्य करते हैं। उनके मनोनयन पर शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
No comments