Breaking News

समाजवादी कुटिया पर मनायी गई फूलन देवी की जयंती


जौनपुर।

समाधान न्यूज 365: 

नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

समाजवादी कुटिया पर मनायी गई फूलन देवी की जयंती

जौनपुर। धर्मापुर क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव स्थित समाजवादी कुटिया पर वीरांगना फूलन देवी की जयंती मनायी गई। इस मौके पर समाजवादी कुटिया के संचालक एवं सपा नेता ऋषि यादव ने कहा कि फूलन देवी बीहड़ से संसद तक का सफर करने वाली भारत की पहली क्रांतिकारी महिला हैं। इन्होंने अपने ऊपर हुए अत्याचार व शोषण का बदला लेकर स्त्री के अस्तित्व को संघर्षों से जिंदा रखने का कार्य किया। इस मौके पर दिनकर निषाद, लालता निषाद, छोटू निषाद, ठाकुरदीन यादव, श्रीचंद्र यादव, लालजी विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, साहब निषाद, शुभम यादव, अशोक, नसीम अली आदि मौजूद रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.samadhannews365.com/

No comments