Breaking News

''मे आई हेल्प यू"




 
समाधान न्यूज #

नीरज कुमार श्रीवास्तव~

ABVP छात्र नेता शान्तनु सिंह "ईशू" ने छात्रों की सहायता हेतु लगाया ʺमे आई हेल्प यूʺ कैंम्प

जाैनपुर। दिनांक 28 अगस्त 2020 को तिलकधारी महाविद्यालय में प्रवेश लेने आ रहे विभिन्न क्षेत्रों से छात्र छात्राओं के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता शान्तनु सिंह "ईशू" के नेतृत्व में ''मे आई हेल्प यू" कैंप चलाया गया जिसमें अभ्यर्थियों की सहायता किया गया व कोरोना (कॉविड 19) को देखते हुए उचित दूरी बनाकर व महाविद्यालय के द्वारा बनाये गए नियमों का पालन करते हुए प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने का अभ्यर्थियों से निवेदन किया गया उक्त अवसर पर प्रिंस, नमन,राज यश , वैभव , शिवम , रोबिन , सुधांशु आदि मौजूद रहे।

नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व सबस्क्राइब करें


https://www.samadhannews365.com/

No comments