स्कूली बच्चों में मास्क, सेनेटाइजर व साबुन वितरित
समाधान न्यूज #
नीरज कुमार श्रीवास्तव~
स्कूली बच्चों में मास्क, सेनेटाइजर व साबुन वितरित
होरिल राव इण्टर कालेज कुंवरपुर के बच्चों व अभिभावकों को बताये गये उपाय
मछलीशहर, जौनपुर। उप्र भारत स्काउट/गाइड एवं कोविड-19 के तत्वावधान में होरिल राव इंटर कालेज कुंवरपुर में छात्र, छात्राओं व अभिभावकों को मास्क, सेनेटाइजर, साबुन आदि वितरित किया गया। साथ ही सभी को कोरोना से बचाव के उपाय भी बताये गये। इस अवसर पर प्रधानाचार्य परिषद के वाराणसी मंडल अध्यक्ष, जिला कमिश्नर स्काउट राम नयन सिंह, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष बतौर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधाकर उपाध्याय द्वारा विद्यालय के छात्र, छात्राओं और अभिभावकों को निःशुल्क मास्क, सेनेटाइजर तथा साबुन का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुधाकर उपाध्याय ने कहा कि कोरोना (कोविड-19) वैश्विक महामारी को भारत ने एक चुनौती के रूप में लिया है। भारत में इस चुनौती को घर में सुरक्षित रहकर और घर से बाहर निकलने पर मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करके और उचित सोशल डिस्टेसिंग का पालन करके समाप्त किया जा सकता है। इस वातावरण में उन्होंने अंधविश्वासों से न केवल बचने की सलाह दी, बल्कि सबको बढ़-चढ़कर लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिये प्रेरित किया। प्रधानाचार्य राम नयन सिंह ने कहा कि स्काउट/गाइड की संस्था ने जनसेवा के लिए मास्क बैंक, खाद्यान्न केयर बैंक, कोविड केयर फंड, सेनिटरी फंड, कोरोना वारियर्स सहित छः बैंक के सहयोग से जो कार्य किया है जो प्रशंसनीय है। सरस्वती इंटर कालेज ऊंचगांव के प्रधानाचार्य विशिष्ट अतिथि के रूप में घनश्याम पटेल ने छात्र-छात्राओं को जन और राष्ट्र सेवा की शपथ दिलाई। स्काउट ट्रेनर धर्मराज विश्वकर्मा ने बच्चों को अपने घर एवं समाज के प्रत्येक व्यक्ति को हर आवश्यक मदद पहुंचाने का वादा लिया। अंत में प्रवक्ता समाजशास्त्र रवीन्द्र नाथ शर्मा ने बच्चों को संकल्प दिलाया कि इस बीमारी से हमको बचाने में सहयोग करने वाले पुलिस, नर्स, डाक्टर, प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिये। इस अवसर पर देवेन्द्र नाथ दीक्षित, राजेश कुमार, रवीन्द्र नाथ शर्मा, धर्म चंद्र गुप्त, नवनीत, चन्द्रसेन, जय प्रकाश, आशुतोष, नरेंद्र सिंह, हरीश कुमार, ट्रेनिंग काउंसलर मछलीशहर धर्मराज विश्वकर्मा सहित सैकड़ों छात्र, छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे।
No comments