जिलाधिकारी दिनेश सिंह के निर्देश पर हुआ विशेष समाधान दिवस का आयोजन
समाधान न्यूज 365#
नीरज कुमार श्रीवास्तव
जिलाधिकारी दिनेश सिंह के निर्देश पर हुआ विशेष समाधान दिवस का आयोजन
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को जिलाधिकारी दिनेश सिंह के निर्देश पर विशेष समाधान दिवस का आयोजन किया गया। विशेष समाधान दिवस में विशेष रूप से कोरोना वायरस की महामारी के संक्रमण के खतरे को देखते हुए चल रहे लाक डाउन के चलते बड़ी भूमि विवाद की अधिकता को देखते हुए सक्षम अधिकारी की देख-रेख में स्थानीय थाने पर तहसीलदार अमित तिवारी एवं क्षेत्राधिकारी विजय सिंह की अध्यक्षता में उक्त दिवस हुआ। इस मौके पर उपनिरीक्षक सिंह, राजस्व निरीक्षक मुंगरा राजेश यादव समेत समस्त हल्का लेखपाल उपस्थित रहे। विशेष समाधान दिवस पर कुल 5 शिकायती प्रार्थना पत्र शिकायतकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसे राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण करके रिपोर्ट सक्षम अधिकारी को सौंपा।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments