Breaking News

खैरा रोग के बचाव की तैयारी


 

जौनपुर।

समाधान न्यूज 365#

नीरज कुमार श्रीवास्तव

खैरा रोग के बचाव की तैयारी

खैरा रोग से बचाव के लिय जिंक प्रयोग करेंः सौरभ

महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के लमहन में आयोजित सहयोगी कृषक प्रशिक्षण में डब्ल्यूएसआरपी के मास्टर ट्रेनर सौरभ सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा धान में खैरा रोग से बचाव के लिए जिंक का प्रयोग करें। खर-पतवार नियंत्रण हेतु निराई व गुड़ाई सबसे अच्छा तरीका है। धान में दो बार यूरिया का प्रयोग करें। यूरिया के साथ सल्फर का प्रयोग करने पर पौधों को मजबूती मिलती है। दुकानदार द्वारा यूरिया की अधिक कीमत मांगने पर टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं। मिलावटखोरी से बचने के लिए सरकारी दुकान से खाद खरीदें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसी किसान को पेंशन नहीं मिल रही है तो इसकी शिकायत जिला कृषि अधिकारी के यहां करें। इस अवसर पर फार्मर सेटलेटर योगेंद्र सिंह, मयंक श्रीवास्तव, घनश्याम गिरि, बड़े लाल मिश्रा, यज्ञ नारायण, गयादीन, सुनील मिश्रा आदि किसान उपस्थित थे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


https://www.samadhannews365.com/

No comments