वाहन की टक्कर से बाइक सवार गम्भीर घायल
समाधान न्यूज #
नीरज कुमार श्रीवास्तव
वाहन की टक्कर से बाइक सवार गम्भीर घायल
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित रायबरेली-जौनपुर हाइवे पर बीते रविवार की रात किसी वाहन की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ घायल हो गया। बताते हैं कि प्रतापगढ़ जनपद के फतनपुर थानान्तर्गत नौडेरा निवासी रत्नाकर बिन्द पुत्र सुधाकर बिन्द अपनी पत्नी के साथ बाइक से रविवार को किसी रिश्तेदार के यहाँ मछलीशहर गया था। देर रात्रि घर लौटते समय रात्रि लगभग 11 बजे सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र के सामने किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। रत्नाकर बाइक समेत सड़क के किनारे जा गिरा जिससे उसे गम्भीर चोटें आयीं। मौके पर पहुँची सतहरिया पुलिस ने घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जबकि रत्नाकर की पत्नी को मामूली चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments