सड़क दुर्घटना में दो घायल, हालत नाजुक
समाधान न्यूज #
नीरज कुमार श्रीवास्तव
सड़क दुर्घटना में दो घायल, हालत नाजुक
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में बाइकों की भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के इमरानगंज बाजार के समीप पेट्रोल पंप के सामने सोमवार की रात दो बाइकों की भिडंत हो गई। इसमें डोमनपुर निवासी 28 वर्षीय विजय कुमार पुत्र महेंद्र व सबरहद निवासी 35 वर्षीय सोनू पुत्र बच्चू लाल गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments