अध्यक्ष ने कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
अध्यक्ष ने कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
नगर पंचायत को किया गया सैनिटाइज
जफराबाद, जौनपुर। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने शनिवार की सुबह कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय पर उपस्थित नहीं मिले जिस पर अध्यक्ष ने नाराजगी जताई। मामले में अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार दो दिन कार्यालय बंद रहता है। क्षेत्र में कार्य किया जाता है। सभी सफाई कर्मचारियों के साथ नगर पंचायत में सैनिटाइजर छिड़काव किया जा रहा है। इसलिए कोई भी कर्मचारी नगर पंचायत कार्यालय पर मौजूद नहीं मिला।
जफराबाद, जौनपुर। नगर पंचायत जफराबाद बाजार के दोनों पटरी तथा मोहल्ले के गलियों में शनिवार को अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में साफ-सफाई के बाद सोडियम हाइपोक्लोराइट मिश्रण के छिड़काव से सैनिटाइज किया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी तथा कार्यालय के कर्मचारी सफाईकर्मियों के साथ साथ लगे रहे।
No comments