मुहर्रम में नहीं निकालेगी जुलूस
जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
मुहर्रम में नहीं निकालेगी जुलूस
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के नई आबादी मोहल्ले की अंजुमन हैदरी कमेटी के अध्यक्ष असफाक अली एवं कोषाध्यक्ष अली अहमद ने प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा है कि इस वर्ष कोविड-19 को देखते हुए अंजुमन हैदरी कमेटी नई आबादी कोई जुलूस व ताजिया नहीं निकालेगी। शासन व प्रशासन के निर्देशों का पालन करेंगे।
No comments