Breaking News

बड़ा हादसा टला अन्यथा

 

जौनपुर । 

समाधान न्यूज 365: 

नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

बड़ा हादसा टला अन्यथा

करेंट की चपेट में आने से भैंस की मौत

महाराजगंज, जौनपुर। 11 हजार वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सराय गौरा निवासी शिवशंकर निषाद (मिस्त्री) के घर पर बिजली के तार के गिर जाने से बड़ा हादसा टल गया अन्यथा कई लोगों की जान आ सकती थी। आनन-फानन में लोग पहुंच कर सबसे पहले बिजली के तार को किसी तरह काटकर घर के लोगों की जान बचाई। वहीं एक भैंस बिजली के तार की चपेट में आ गई। भैंस की कीमत लगभग एक लाख रूपये बतायी जा रही है। वह एक माह में बच्चा देने वाली थी। भुक्तभोगी ने बताया कि घटना के समय से ही बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन के माध्यम से सूचना दी गई। मगर न कोई घटनास्थल पर आया और न ही किसी ने फोन उठाया। कुछ वर्ष पहले इसी घर के चार जानवर बिजली के चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस छानबीन कर वापस चली गई। पीड़ित घटना की सूचना महराजगंज थाने पर दी है। ग्राम प्रधान अरुण सिंह व समाजसेवी कृष्णा सिंह, अजितेश सिंह, रोहित यादव का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद बिजली विभाग बैठकर किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है। जब तक जर्जर तार को नहीं बदला जायेगा तब तक किसी भी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता। राजस्व निरीक्षक अखिलेश कुमार ने पीड़ित के घर पहुँचकर घटना की जानकारी ली।


लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments