कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न
जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अमारी गांव में शुक्रवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में सम्पन्न हुई जहां कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत व एकजुटता के साथ कार्य करने पर जोर दिया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि आगामी समय में होने वाले चुनाव को पार्टी कार्यकर्ता चुनौती के रूप में स्वीकार करें। साथ ही बदलापुर विधानसभा प्रभारी इंद्रमणि दुबे ने पार्टी को मजबूती दिलाने के लिए एकजुटता पर जोर दिया। बैठक का संचालन शुभांजय सिंह ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, शुभांजय सिंह, मोहित, शार्दुल सम्राट सिंह, सुजीत सिंह, लालमनी मिश्रा, शहाबुद्दीन सहित तमाम कार्यकर्ता रहे।
समाधान व्यूज :
No comments