गैंगेस्टर सोनम राजभर की सम्पत्ति जब्त
जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
गैंगेस्टर सोनम राजभर की सम्पत्ति जब्त
डोभी, जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह के आदेश के अनुपालन में गैंगेस्टरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्थानीय क्षेत्र के अमरौना गांव निवासी सुनील राजभर उर्फ सोनम पुत्र रामकिशन राजभर की लगभग 3 लाख की संपत्ति जब्त की गई। उक्त कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह एवं नायब तहसीलदार के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। कार्यवाही के बाबत जानकारी प्राप्त करने पर मालूम हुआ कि अभियुक्त सोनम ने अपराध कारित करके अर्जित किये गये धन से लगभग 3 लाख मूल्य का मकान बनवाया था। उक्त सम्पत्ति को उसकी पत्नी सहित अन्य ग्रामवासियों की उपस्थिति में जब्त किया गया।
समाधान व्यूज :
No comments