दुर्व्यवस्थाओं के बीच जी रहे गोशाला में लाचार मवेशी
जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
दुर्व्यवस्थाओं के बीच जी रहे गोशाला में लाचार मवेशी
बीमारी व भूख-प्यास से तड़पकर दम तोड़ रहे बेजुबान
बीमारी व भूख-प्यास से तड़पकर दम तोड़ रहे बेजुबान
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के लहंगपुर गाँव में बनी गोशाला में बीमारियों व भूख-प्यास से तड़प कर इस समय रह रहे मवेशी मर रहे हैं जिसके कारण गोशाला से दुर्गंध आ रही है। बताते चलें कि आज सरकार प्रदेश में हर गोशाला में रह रहे मवेशियों को खाने-पीने के लिए भूसा, चारा, चुनी सहित उनके लिए हर इन्तजाम है। उनके बीमारी के लिए पशु डाक्टर व सफाई के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की गय है लेकिन देखा जाय तो आज सरकार की सारी सुविधा इन लाचार मवेशियों के लिए फ्लाप दिखती नजर आ रही है। ऐसा मंजर जलालपुर विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत लहंगपुर गाँव में बनी गौशाला में दिखती नजर आ रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि गोशाला में रह रहे लाचार व बेबश मवेशियों की किसी भी तरह से अच्छी देखभाल नहीं हो रही है जिसके कारण मवेशी आये दिन भूख-प्यास व बीमारी से तंग आकर दम तोड़ रहे हैं। सबसे बड़ी यह है कि पशुओं के रहने व खाने-पीने के लिए जो गौशाला बनी है, वह वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग से महज चन्द कदमों की दूरी पर है। बताते चलें कि इसी मार्ग से रोजाना मंत्री से लेकर आला अधिकारियों का आवागमन रहता है लेकिन किसी कि नजर गोशाला पर नहीं पड़ती है। अगर एक बार भी इन गोशाला में रह रहे मवेशियों की हालत को देखने के लिए मंत्रियों व अधिकारियों की नजर पड़ जाय तो लाचार मवेशियों की ऐसी हालात न होती।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments