राशन न मिलने व घटतौली के विरोध में जमकर हुआ हंगामा
जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
राशन न मिलने व घटतौली के विरोध में जमकर हुआ हंगामा
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम बर्रैया के सौ से अधिक कार्डधारकों ने अभी तक राशन न मिलने तथा राशन की घटतौली के विरोध में रविवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन विक्रेता के विरोध में नारेबाजी करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान मनोज सिंह ने मौके पर पहुँचकर किसी तरह मामला शांत कराया। बता दें कि सरकार द्वारा कोरोना महामारी को लेकर कार्डधारकों में अतिरिक्त खाद्यान्न वितरण हेतु आया है। रविवार को कार्डधारक जब दुकान पर खाद्यान्न लेने पहुंचे तो कोटेदार दुकान पर ताला जड़कर गायब हो गया। देखते ही देखते गाँव के सभी कार्डधारक मौके पर जमा हो गये। सुबह 7 से 11 बजे तक कोटेदार का इन्तजार करते लोग मायूस हो गये। तब कार्डधारकों ने मौके पर कोटेदार के विरोध में नारेबाजी करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। उनका आरोप है कि कोटेदार खाद्यान्न वितरण में घटतौली करने के साथ ही निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत वसूली करता है। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रवासी मजदूरों के लिए आये निःशुल्क खाद्यान्न का भी मूल्य कोटेदार वसूली करता है। राशन की दुकान पर रेट बोर्ड नहीं लगा है जिससे लोगों को रेट, खाद्यान्न की मात्रा आदि की जानकारी नहीं हो पाती है। हंगामा खड़ा करने वाले कार्डधारकों में सितारा, निर्मला, सुभद्रा, रजनी, गीता, ज्योति, कमरुन्निशा, रिजवाना, परवीन बानो, नाजमा, शौकत अली, रामसेवक, राम आसरे, पुन्नवासी, चमेला देवी, सुशीला देवी, नीलकमल, राजकुमार आदि प्रमुख रहे।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments