Breaking News

ताजिया रखने की सरकार की गई अपील

जौनपुर । 

समाधान न्यूज 365: 

नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

ताजिया रखने की सरकार की गई अपील

जौनपुर। रो-रो के कहा करते थे सज्जाद ये अक्सर, मिन्हाल मेरा घर उजड़ गया। ऐसी ही दर्द भरी मातमी सदाओं के बीच रविवार को माह-ए-मोहर्रम की तीसरी तारीख को मातम हुआ। हालांकि 4 सौ से अधिक साल से चली आ रही शिराजे हिन्द जौनपुर की अजादारी में इस बार कोविड-19 ने खलल डाल दिया है। सोशल डिस्टेंसिंग और सरकारी गाइडलाइंस के चलते शहर की कदीम मजलिसें महज 5 लोगों के बीच ही बर्पा हुईं। अब तक बड़ी तादाद में यहां अकीदतमंद कर्बला के 72 शहीदों का सोग मनाने आ रहे हैं। मदरसा जामिया इमाम जाफर सादिक सदर इमामबाड़ा में प्रत्येक वर्ष अशरा मजलिस बड़े पैमाने पर हुआ करती थी परंतु इस बार कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मात्र 5 लोगों की मौजूदगी में आनलाइन मजलिस आयोजित हो रही है। मजलिस को खिताब करते हुए धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का हम बखूबी पालन कर रहे हैं परंतु सरकार और प्रशासन से अपील है कि हमको 9 मोहर्रम को ताजिया रखने और 10 मोहर्रम को ताजिया कर्बला में दफन करने को इजाजत दे, ताकि हम लोग कर्बला के प्यासे शहीदों का जनाजा कर्बला में दफन कर शहीदों को पुरसा दे सके। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन ताजिया रखने की जो गाइडलाइन जारी करेगी, हम उसका बखूबी पालन करेंगे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments