Breaking News

लायन्स ने कोरोना वारियर्स फ़ोटोग्राफ़रों को किया सम्मानित

 

जौनपुर । 

समाधान न्यूज 365: 

नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

लायन्स ने कोरोना वारियर्स फ़ोटोग्राफ़रों को किया सम्मानित

जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस की पूर्व संध्या पर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए फोटोग्राफर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर कोविड-१९ में अपनी जान की परवाह किए बगैर समाचार पत्रों के लिए फोटो खींचने वालों प्रेस फोटोग्राफरों आशीष श्रीवास्तव, अजीत चक्रवर्ती,  अनूप कुमार, संजय चौरसिया, विनोद विश्वकर्मा, रवि रंजन श्रीवास्तव, बृजेश विश्वकर्मा को माल्यार्पण कर प्रशस्ति-पत्र व पी.पी.ई. किट एंव बैग देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जनपद के प्रथम फोटोग्राफर परिवार के धीरज सिंह व वरिष्ठ फोटोग्राफर बादल चक्रवर्ती को प्रशस्ति-पत्र व पी.पी.ई. किट एंव बैग देकर सम्मानित किया गया। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ क्षितिज शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात संस्थाध्यक्ष सोना बैंकर ने लोगों का स्वागत किया। दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने कहा कि १८३९ में सबसे पहले प्रâांसीसी वैज्ञानिक लुईस जेकस और मेंडे डाग्युरे ने फोटो तत्व को खोजने का दावा किया था। ब्रिटिश वैज्ञानिक विलियम हेनरी फॉक्सटेल बोट ने नेगेटिव-पॉजीटिव प्रोसेस ढूंढ लिया था। १८३४ में टेल बॉट ने लाइट सेंसेटिव पेपर का आविष्कार कर दिया था जिससे खींचे चित्र को स्थायी रूप में रखने की सुविधा मिली थी। अन्त में सचिव अनिल गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। कार्यकम का संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर लायनेस अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, ज़ोन चेयरमैन रामकुमार साहू, सोमेश्वर केसरवानी, अनिल वर्मा, शत्रुघ्न मौर्य, अश्वनी बैंकर, सुरेश चन्द्र गुप्ता, परमजीत सिंह, रविन्द्र कालरा, महेंद्रनाथ सेठ, अशोक मौर्य आदि उपस्थित रहे।

समाधान व्यूज :  

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments