Breaking News

शहीद जिलाजीत को दी श्रद्धांजलि

 

जौनपुर । 

समाधान न्यूज 365: 

नीरज कुमार श्रीवास्तव# 


शहीद जिलाजीत को दी श्रद्धांजलि

सिकरारा, जौनपुर। पुलवामा में आतंकियों के हमले में शहीद हुए जौनपुर के लाल जिलाजीत यादव को शिवसेना जिलाध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। श्री यादव ने बताया कि कैंडिल मार्च गुदरीगंज से लाला बाजार तिराहे तक निकाली गई। इस दौरान भारत माता की जय, वन्दे मातरम व जिलाजीत यादव अमर रहे के नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। राजेश यादव ने कहा कि मां ने भले ही नाम जिलाजीत रखा हो लेकिन जिले के लाल ने देश का दिल जीत लिया। इस मौके पर राहुल यादव माइकल, नीलेश यादव, बाबा यादव, आकाश सिंह, छोटू यादव, देवांश सिंह, काजू सोनकर, सन्नी राघव, एलबी यादव, अतुल यादव आदि मौजूद रहे।

समाधान व्यूज :  

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments