भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष‚ शहीद जिलाजीत के परिवार से मिलने पहुंचे
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365#
नीरज कुमार श्रीवास्तव
भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष‚ शहीद जिलाजीत के परिवार से मिलने पहुंचे
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बहादुरपुर इजरी गांव निवासी शहीद जिलाजीत के घर परिवार वालों को ढांढस बढ़ाने पहुंचे भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर बौद्ध ने शहीद परिवार के दर्द को जाना। साथ ही शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहास कि भीम आर्मी आपके परिवार के लिए हमेशा तैयारी रहेगी। बताते चलें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जिलाजीत यादव की 3 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उनका 6 माह का बेटा भी है। शहीद अपने परिवार का भरण पोषण करने का एकमात्र सहारा था। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष एके गौतम, नए जिलाध्यक्ष एसपी मानव, जिला उपाध्यक्ष रत्नेश कुमार सहित सभी भीम आर्मी यूनिट जौनपुर टीम मौजूद रही।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments