Breaking News

रामलला मंदिर निर्माण की खुशी में २०१ किलो लड्डू होगा वितरित : शैलेश यदुवंशी


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

रामलला मंदिर निर्माण की खुशी में २०१ किलो लड्डू होगा वितरित : शैलेश यदुवंशी

जौनपुर। नगर के सिपाह निवासी समाजसेवी शैलेश यदुवंशी ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री रामलला मंदिर निर्माण को लेकर खुशी उत्साह को देखते हुये सिपाह मोहल्ले में 201 किलो लड्डू बनाया जा रहा है। जिसे भूमि पूजन के बाद पूरे शहर में वितरित किया जायेगा। जैसे ही अयोध्या में ईंट रखकर नींव रखी जायेगी। तत्पश्चात् पूजन करने के बाद पूरे शहर में लड्डू प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा। जिसमें अंकुर मिश्रा, अनुराग सिंह, अतुल मिश्रा का विशेष सहयोग है।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments