Breaking News

शिक्षक नेता धर्मेन्द्र यादव ने स्वतंत्रता दिवस की दिया बधाई

 

जौनपुर । 

समाधान न्यूज 365: 

नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

शिक्षक नेता धर्मेन्द्र यादव ने स्वतंत्रता दिवस की दिया बधाई

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष एवं पेंशनविहीन शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने इकाई के पदाधिकारियों के साथ जनपद के नेहरू इण्टर कालेज पतहना, राष्ट्रीय इण्टर कालेज व पीजी कालेज जमुहाई, द सनराइज इं. कालेज भकुरा, सहकारी इण्टर कालेज मेहरावां में शिक्षकों से मुलाकात करते हुये कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी महामारी से बचाव के उपाय के प्रति शिक्षकों को जागरूक करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दिया। साथ ही कहा कि जिस तरह विदेशी हुकुमत रूपी गुलामी की बेड़ियो में जकड़ी मातृभूमि को स्वतंत्र कराने के लिए देश के नौजवानों को आगे आना पड़ा और अपने जान की बाजी लगानी पड़ी, आज देश के उन्हीं अमर बलिदानियों से प्रेरणा लेते हुए लाखों  युवा, नौजवान शिक्षकों को शिक्षा के निजीकरण करने की साजिश को नाकाम करने के लिए, एनपीएस को भारत से भगाने और बुढ़ापे की लाठी रुपी पुरानी पेंशन बहाल कराने एवं वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन की व्यवस्था लागू कराने के लिए आगे आना होगा तभी शिक्षक कर्मचारियों और अधिकारियों का हक अधिकार मान सम्मान और सेवा सुरक्षा की गारंटी हो सकेगी। सम्पर्क के दौरान अजीत चौरसिया, डा. चन्द्रसेन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीतेश यादव आदि मौजूद रहे।


समाधान व्यूज :  

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments