Breaking News

स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए फहराया गया तिरंगा

 

जौनपुर । 

समाधान न्यूज 365: 

नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए फहराया गया तिरंगा

राष्ट्रगान के साथ दिलायी गयी शपथ, दिये गये सामाजिक संदेश
जौनपुर। स्वतंत्रता दिवस पर जनपद के जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणांचलों के सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, समाजसेवी संगठनों के कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया। साथ ही देश को आजाद कराने में अपनी जान न्योछावर करने वालों को नमन करते हुये एक-दूसरे को बधाई देते हुये आजादी की वर्षगांठ मनायी गयी।

कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी दिनेश सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसके बाद अधिकारियों व कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। साथ ही स्वतंत्रता सेनानी ब्रह्मदेव वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण किया गया। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बनारसी राम व ब्रहमदेव वर्मा को माल्यार्पण करते हुये अंगवस्त्रम भेंट करके सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश को आजादी बहुत मुश्किल से मिली है। देश को मिल-जुलकर आगे ले जाना हमारा परम कर्तव्य है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश ने कहा कि अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन करना ही शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर शिवमोहन श्रीवास्तव व राष्ट्रीय पहलवान ओम प्रकाश ने स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता आन्दोलन के बारे में विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सहदेव मिश्रा, पीओ डूडा सहित अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान तमाम छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष त्रिपाठी ने किया।

लायंस व लायनेस क्लब जौनपुर मेन द्वारा जश्ने आजादी स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक करते हुये पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण किया गया। हिन्दी भवन पर झण्डारोहण समारोह आयोजित हुआ। संस्थाध्यक्ष सोना बैंकर व लायनेस अध्यक्ष प्रीति गुप्ता एवं मुख्य अतिथि डा. क्षितिज शर्मा मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन ने ध्वजारोहण किया। वहीं दूसरी ओर सद्भावना पुल के आगे लायंस तिराहे पर झण्डारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां संस्थाध्यक्ष सोना बैंकर व लायंस तिराहा संयोजक महेंद्रनाथ सेठ एवं मुख्य अतिथि माया टंडन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सचिव अनिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न मौर्य, रीजन चेयरमैन  अशोक मौर्य, जोन चेयरमैन रामकुमार साहू, डा. अजीत कपूर, डा. वीएस उपाध्याय, डा. मदन मोहन वर्मा, डा. विकास रस्तोगी, सुरेश चन्द्र गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष अमित पांडेय, मनोज चतुर्वेदी, अश्वनी बैंकर, रविन्द्र कालरा, परमजीत सिंह, संदीप गुप्ता, डा. शिवानंद अग्रहरी, गीता गुप्ता, नरेश सेठ, मदन गोपाल गुप्ता, संजय केडिया, अनिल वर्मा, लियो अध्यक्ष अभिषेक बैंकर, नीरज शाह आदि उपस्थित रहे।


लायंस क्लब सूरज जौनपुर द्वारा रचना विशेष विद्यालय सिपाह में पदाधिकारियों व परिवार के अन्य सम्मानित साथियों के साथ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का संपादन किया गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष त्रिपुंड भास्कर मौर्य, पूर्व अध्यक्ष अरुण सिंह, पूर्व अध्यक्ष संतोष साहू, पूर्व सचिव सुशील स्वामी, कोषाध्यक्ष डा. समीर दुबे, सतीश मौर्य, अरविंद जायसवाल, ईश्वर चंद्र, पूर्व सचिव नसीम अख्तर, जेडी मौर्य, भानु प्रकाश विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

लायंस व लायनेस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा 74वें स्वतंत्रता दिवस पर देश के आन, बान व शान के लिए शहीद जवानों के प्रति नमन करते हुए हाल में ही कश्मीर में शहीद हुए जौनपुर के आर्मी जवान जिलाजीत यादव को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके बलिदान को नमन करते हुए उनकी याद में पौधरोपण किया गया। क्लब द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम अध्यक्ष प्रतिमा गुप्ता के नेतृत्व में जयहिन्द स्कूल के प्रांगण में निर्वतमान अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव के दिशा निर्देश में निर्वतमान मण्डल कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता की उपस्थिति में कुल 15 छायादार, फल-फूलदार पौधे लगाए गये। इस अवसर पर संदीप जायसवाल, सुनीता श्रीवास्तव, सुधा मौर्य, संतोष साहू, विभा श्रीवास्तव, सचिव गौरव श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

जेसीआई जौनपुर ने संस्थाध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ की अध्यक्षता में जेसीआई बालवाड़ी धरणीधरपुर में उल्लासपूर्वक स्वतंत्रता दिवस सरकार की गाइडलाइन के अंतर्गत मनाया। स्कूल के चेयरमैन राकेश श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। साथ ही उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दिया। मंडलाध्यक्ष आलोक सेठ, पूर्व मंडलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल ने सभी साथियों को स्वतंत्रता दिवस की महत्ता को समझाते हुए सभी महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद किया। जेसीरेट चेयरपर्सन किरण सेठ, आशुतोष जायसवाल, भरत सेठ, राजकुमार जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, रतन सीकरी, संदीप जायसवाल, मनीष तिवारी, राजेश्वर मिश्रा आदि ने विचार व्यक्त किए। डा. संदीप विश्वकर्मा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान कोरोना योद्धा के रूप मे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत मनीष मौर्य, नगर पालिका परिषद के नीरज श्रीवास्तव को माल्यार्पण, पुष्प वर्षा और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए वृहद पौधरोपण कार्यक्रम सभी साथियों के सहयोग से किया गया। पूर्व अध्यक्ष संजय गुप्ता, संजय बैंकर, चंद्रशेखर जायसवाल, सत्य प्रकाश जायसवाल, रामकृपाल जायसवाल, आकाश केसरवानी, सनी सेठ, अतुल जायसवाल, दीपक वाधवा, रंजीत सिंह, संजीव जायसवाल, बालवाड़ी स्कूल के प्रिंसिपल, सभी शिक्षिकाओं द्वारा पौधरोपण किया गया। संचालन सचिव हफीज शाह ने किया। कार्यक्रम निदेशक आरिफ अंसारी ने आभार ने व्यक्त किया।

जेसीआई क्लासिक द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर चौकियां स्थित आरके साहू स्कूल पर झंडारोहण किया गया। संस्थाध्यक्ष अजय गुप्ता ने झण्डारोहण किया जिन्होंने सभी को राष्ट्रीय पर्व की हार्दिक शुभकामनायें देते हुये बधाई दिया। उन्होंने कहा कि हमें अपने शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए। जोन अधिकारी मधुसूदन बैंकर ने कहा कि आज के दिन हम सभी को अपने देश की प्रगति व तरक्की के लिए तन, मन और धन से समर्पित रहने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रभान राय, डायरेक्टर आशीष गुप्ता, विकास अग्रहरि, योगेश साहू, नीरज अग्रहरि, अमित जायसवाल, राजीव साहू,  अभिताष गुप्ता, एकता गुप्ता, प्रियंका गुप्ता सहित तमाम शिक्षकगण उपस्थित रहे। सचिव सुजीत अग्रहरि ने सभी के प्रति धन्यवाद ने ज्ञापित किया।

15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय इतिहास में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन बन गया है। यह वर्ष 1947 का सबसे भाग्यशाली दिन था जब भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के कठिन संघर्ष और बलिदान के बाद भारत स्वतंत्र हुआ। हमने कड़े संघर्ष के बाद आजादी हासिल की। उक्त बातें समाजवादी पाटी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने प्रेेस को जारी बयान में कही। स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करते हुये उन्होंने कहा कि जब भारत को अपनी स्वतंत्रता मिली, भारत की जनता ने अपने पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को चुना था, जिन्होंने पहली बार राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में लाल किले पर तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। सभी लोग इस विशेष दिन को हर साल बहुत खुशी के साथ मनाते हैं। भारत को ब्रिटिश शासन की गुलामी से मुक्ति मिली थी। दुनिया के फलक पर भारत का एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में जन्म हुआ। श्री यादव ने कहा कि स्वतंत्रता की वर्षगांठ को पूरे देश में उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। सदियों पहले हम कंग्रेजों के गुलाम थे। उनके बढ़ते हुए अत्याचारों से सारे भारतवासी त्रस्त हो गए और तब विद्रोह की ज्वाला भड़की और देश के अनेक वीरों ने प्राणों की बाजी लगाई, गोलियां खाईं और अंततः आजादी पाकर ही चौन लिया। इस दिन हमारा देश आजाद हुआ, इसलिए इसे स्वतंत्रता दिवस कहते हैं।

सिद्दीकपुर संवाददाता के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर सामाजिक संस्था पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जन कल्याण समिति द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान संस्थापक/अध्यक्ष शिवा कुमार वर्मा एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष अमलदार यादव ने बच्चों को मिष्ठान वितरित किया। इस अवसर पर सूरज सेठ, मो. कलीम सिद्दीकी, राजेश यादव, विकास यादव, रामनाथ, अन्नू यादव, रिशु आदि उपस्थित रहे। शिवा कुमार वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

सिकरारा संवाददाता के अनुसार अर्पिता नेशनल जन कल्याण सेवा संस्थान खपरहां में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए श्रीमती सुरसत्ती माली पूर्व ग्राम प्रधान ने झंडा फहराया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये। संस्थान के प्रबंधक प्रमोद माली ने झंडारोहण में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के दिन हमारा देश आजाद हुआ था। भारत के अनेक सपूतों ने देश को आजाद कराने में अपनी जान गवां दी तब जाकर देश हमारा आजाद हुआ। अनेकता में एकता ही हमारी पहचान है, इसलिए हमारा देश महान है। इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी मनोज कुमार, जय प्रकाश माली, विनोद कुमार (पूर्व बीडीसी), सीमा, बबिता, नेहा, पुष्पा देवी, प्रदीप कुमार, कविराज, अंकित, दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल ताहिरपुर में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित विजय बहादुर सिंह ने किया। साथ ही उन्होंने जौनपुर के लाल जिलाजीत यादव को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अमित सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव, सुशील उपाध्याय, प्रताप यादव, दिनेश यादव, नेहा जायसवाल, मनोज जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

माँ शारदा इंटर मीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण प्रबंधक जगदीश नारायण सिंह और संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने किया। साथ ही सभी ने जिलाजीत यादव को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शरद सिंह, अमित सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर, सुशील सिंह, रामचंद्र सिंह, राहुल, प्रवीण, सुनील, ब्रजेश, श्रवण, राजकुमार, विवेक मिश्रा, संतोष यादव, रेखा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

शाहगंज संवाददाता के अनुसार लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने झंडारोहण किया जिसके बाद मास्क का वितरण किया। ध्वजारोहण अध्यक्ष डा. डीके गुप्ता और पूर्व अध्यक्ष डा. एसएल गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इसके उपरांत जेसीज चौक पर मास्क का वितरण किया गया।

जेसीआई शाहगंज शक्ति द्वारा कस्तूरबा गांधी विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया। अध्यक्षा रीता जायसवाल और गीता जायसवाल (मुन्नी) व डा. रुचि मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा. जेसी रुचि मिश्रा रहीं। सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ध्वजारोहण किया और तिरंगे का सम्मान किया। सचिव एकता नीलम ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी तरह कोतवाली शाहगंज में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण क्षेत्राधिकारी ने किया जिसके बाद सभी ने राष्ट्रगान किया। इस अवसर पर नगर कोतवाल सहित तमाम पुलिस अधिकारी, जवान आदि उपस्थित रहे।

फतेहगंज संवाददाता के अनुसार माउंट लिट्रा जी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उपस्थित थे। झंडारोहण के पश्चात उपस्थित शिक्षकों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतीक्षा सिंह ने कहा 15 अगस्त 1947 को हमारा देश स्वतंत्र हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक विख्यात सिंह, दिनेश सिंह, उप प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता मिश्रा, पूर्णिमा उपाध्याय सहित समस्त शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे। बच्चों के ऑनलाइन जूम एप पर स्वतंत्रता दिवस से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अधिकांश बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।
जलालपुर संवाददाता के अनुसार मदरसा चश्मये हयात रेहटी त्रिलोचन में कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मदरसा कमेटी के पदाधिकारीगण, सदस्य, शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित हुये जबकि महामारी से बचाव के कारण मदरसा के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित नहीं थे। मदरसा के प्रबंधक नेहाल खालिद ने झंडारोहण किय जिसके बाद उन्होंने देश के विकास में अपना योगदान देने और एकता कायम करने के लिये शपथ दिलाई। इसके बाद मदरसे प्रांगण में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर मदरसा स्टाफ सहित कमेटी के लोग भी उपस्थित रहे।
मछलीशहर संवाददाता के अनुसार मदरसा अरबिया रियाजुल उलूम मछलीशहर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मदरसे के प्रबंधक ने झंडारोहण कर देश में एकता कायम करने के लिए शपथ दिलाई। देशभक्त के नारों से मदरसा परिसर गूंज उठा। महामारी के कारण छात्र एवं छात्राएं उपस्थित नहीं थे। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार मदरसा में स्वाधीनता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रबंधक और प्रधानाचार्य द्वारा मदरसे के प्रांगण में पौधरोपण भी किया गया जहां मदरसा के स्टाफ सहित कमेटी के लोग उपस्थित रहे।
गौराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के बंजारेपुर के ग्राम प्रधान सुजीत जायसवाल ने तमाम विद्यालयों में ध्वजारोहण करके स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया। श्री जायसवाल ने क्षेत्र के प्राथमिक विलय गौराबादशाहपुर प्रथम, प्राथमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर, उर्दू मीडियम प्राथमिक विद्यालय बंजारेपुर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रिया गुप्ता, आशा गुप्ता, प्रियंका, प्रीति वर्मा, अश्वनी राय, रेनू मौर्या, कपूर चंद, नफीसा, साबिया सहित आंगनवाड़ी और अध्यापक आदि उपस्थित रहे।

समाधान व्यूज :  

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments