सोशल डिस्टेंन्सिंग के नियमानुसार‚ स्वतंत्रता दिवस पर होगा ध्वजारोहण : डीएम
सोशल डिस्टेंन्सिंग के नियमानुसार‚ स्वतंत्रता दिवस पर होगा ध्वजारोहण : डीएम
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न
जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाये जाने से सम्बन्धित कार्यक्रमों की रुपरेखा निर्धारित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ध्वजारोहण एवं अन्य कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत को निर्देश दिया कि 14 अगस्त की रात्रि तक समस्त क्षेत्रों, मलिन बस्तियों, प्रमुख चौराहों एवं महान विभूतियों की मूर्ति की साफ-सफाई पूर्ण करा लें। उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों एवं स्मारकों की भी साफ-सफाई करवा ली जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों में भी ध्वजारोहण कराए जाएं।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments