अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत...कोरोना
जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत...कोरोना
कोरोना मरीज मिलने के 10 दिन बाद सील हुई गली
उपचार के बाद घर पहुंचा मरीज, तब जागा प्रशासन
जौनपुर। अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत...। जी हां यह मुहावरा नगर के मोहल्ला नखास समेत ऐसे उन इलाकों पर बिल्कुल सटीक बैठता है जहां पर नगर पालिका, नगर पंचायत प्रशासन काफी देर बाद कुंभकर्णीय निद्रा से जागा हो। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मोहल्ला नखास में 29 जुलाई को एक कोरोना पॉजिटिव मिला था उसके बाद 8 अगस्त को मोहल्ले की वह गली सील कर दी गयी। 10 दिन बाद नगर पालिका जौनपुर प्रशासन द्वारा किये गये इस कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है। कम से कम 10 दिन बाद ही सही नगर पालिका प्रशासन ने कोरोना को फैलने से बचा लिया। खैर जब तक प्रशासन जागा तब तक वह व्यक्ति भी कोरोना को हराकर घर वापस आ गया। कोरोना को हराने के लिए जिला प्रशासन लाख प्रयास कर रहा है लेकिन कहीं न कहीं कुछ ऐसे लोग हैं जो सब किये कराये पर पानी फेर दे रहे हैं। 29 जुलाई को रिपोर्ट आयी थी कि मोहल्ला नखास समेत कई इलाकों में कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके बाद लोगों ने यह मान रखा था कि जल्द ही इलाका सील हो जाएगा। बावजूद इसके उस परिवार ने सफाईकर्मी को बुलाकर पूरे घर व गली को सेनेटाइज कराया। तब तक नगर पालिका प्रशासन द्वारा जमादार के पास कोई सूचना नहीं आयी थी। इसके बाद शाम को एम्बुलेंस आयी और मरीज को पूर्वांचल में बने कोविड एल-1 हॉस्पिटल में लेकर गयी। इसके बाद अगले दिन सभी सदस्यों का टेस्ट कराया गया जिसमें दो और पॉजिटिव निकल गये। फिर एम्बुलेंस के जरिए उन्हें कोविड एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। एक बार फिर पूरे घर व गली को दो-दो बार सेनेटाइज कराया गया। इसके बाद मोहल्ले में और डर का माहौल हो गया। लोगों ने सोचा कि अब तो जल्द ही मोहल्ला सील होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शनिवार को नगर पालिका प्रशासन की गहरी नींद टूटी और जमादार के पास सूचना आयी कि मोहल्ले में कोरोना का मामला सामने आया है ऐसे में वहां पर सेनेटाइज कराने के साथ ही उस गली को सील कर दिया गया। अधिकारियों के आदेश के बाद जमादार ने सफाईकर्मियों को भेजकर पूरे गली में दवा, चूना आदि का छिड़काव कराया और रस्सी लगाकर गली को सील कर दिया। गली में रहने वाले लोग अब यह कह रहे हैं जब करना चाहिए तब किया ही नहीं अब सील करके क्या करेंगे? एक मरीज तो ठीक होकर घर भी आ गया बाकी दोनों भी दो तीन दिन में घर आ ही जाएंगे। पूरे 10 दिन बाद गली को सील करने से क्या लाभ? खैर नगर पालिका प्रशासन ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया। कम से कम 10 दिन बाद ही सही कोरोना की रोकथाम के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया। इसकी पूरे मोहल्ले में खूब चर्चा है।
उपचार के बाद घर पहुंचा मरीज, तब जागा प्रशासन
जौनपुर। अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत...। जी हां यह मुहावरा नगर के मोहल्ला नखास समेत ऐसे उन इलाकों पर बिल्कुल सटीक बैठता है जहां पर नगर पालिका, नगर पंचायत प्रशासन काफी देर बाद कुंभकर्णीय निद्रा से जागा हो। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मोहल्ला नखास में 29 जुलाई को एक कोरोना पॉजिटिव मिला था उसके बाद 8 अगस्त को मोहल्ले की वह गली सील कर दी गयी। 10 दिन बाद नगर पालिका जौनपुर प्रशासन द्वारा किये गये इस कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है। कम से कम 10 दिन बाद ही सही नगर पालिका प्रशासन ने कोरोना को फैलने से बचा लिया। खैर जब तक प्रशासन जागा तब तक वह व्यक्ति भी कोरोना को हराकर घर वापस आ गया। कोरोना को हराने के लिए जिला प्रशासन लाख प्रयास कर रहा है लेकिन कहीं न कहीं कुछ ऐसे लोग हैं जो सब किये कराये पर पानी फेर दे रहे हैं। 29 जुलाई को रिपोर्ट आयी थी कि मोहल्ला नखास समेत कई इलाकों में कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके बाद लोगों ने यह मान रखा था कि जल्द ही इलाका सील हो जाएगा। बावजूद इसके उस परिवार ने सफाईकर्मी को बुलाकर पूरे घर व गली को सेनेटाइज कराया। तब तक नगर पालिका प्रशासन द्वारा जमादार के पास कोई सूचना नहीं आयी थी। इसके बाद शाम को एम्बुलेंस आयी और मरीज को पूर्वांचल में बने कोविड एल-1 हॉस्पिटल में लेकर गयी। इसके बाद अगले दिन सभी सदस्यों का टेस्ट कराया गया जिसमें दो और पॉजिटिव निकल गये। फिर एम्बुलेंस के जरिए उन्हें कोविड एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। एक बार फिर पूरे घर व गली को दो-दो बार सेनेटाइज कराया गया। इसके बाद मोहल्ले में और डर का माहौल हो गया। लोगों ने सोचा कि अब तो जल्द ही मोहल्ला सील होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शनिवार को नगर पालिका प्रशासन की गहरी नींद टूटी और जमादार के पास सूचना आयी कि मोहल्ले में कोरोना का मामला सामने आया है ऐसे में वहां पर सेनेटाइज कराने के साथ ही उस गली को सील कर दिया गया। अधिकारियों के आदेश के बाद जमादार ने सफाईकर्मियों को भेजकर पूरे गली में दवा, चूना आदि का छिड़काव कराया और रस्सी लगाकर गली को सील कर दिया। गली में रहने वाले लोग अब यह कह रहे हैं जब करना चाहिए तब किया ही नहीं अब सील करके क्या करेंगे? एक मरीज तो ठीक होकर घर भी आ गया बाकी दोनों भी दो तीन दिन में घर आ ही जाएंगे। पूरे 10 दिन बाद गली को सील करने से क्या लाभ? खैर नगर पालिका प्रशासन ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया। कम से कम 10 दिन बाद ही सही कोरोना की रोकथाम के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया। इसकी पूरे मोहल्ले में खूब चर्चा है।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments