Breaking News

निजीकरण के विरोध में विद्युतकर्मियों का आंदोलन 23वें दिन भी जारी


 

समाधान न्यूज 365#

निजीकरण के विरोध में विद्युतकर्मियों का आंदोलन 23वें दिन भी जारी

जौनपुर। निजीकरण के विरोध में बुधवार को लगातार 23वें दिन जनपद के सभी विद्युत अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदाकर्मी द्वारा मौजूदा महामारी को ध्यान में रखते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सायं 4 बजे से 5 बजे तक ध्यानाकर्षण विरोध प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों द्वारा जनता के सम्मान में की रक्षा हेतु, आने वाले युवाओं के भविष्य की रक्षा हेतु, गरीबों, बनुकरों, किसानों, लघु उद्योगों की जीवन की रक्षा, निजीकरण का विरोध किया गया। कर्मचारियों द्वारा समय 6 बजे से 7 बजे तक हाथ में मोमबत्ती लेकर मुंह पर मास्क बांधकर तथा हाथ में ‘‘स्टैडर्ड बिडिंग डाक्यूमेंट्स‘‘ के फोटो पर माला डालकर 1 घण्टे का मातम दिवस मनाया गया। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता इं. मनीष श्रीवास्तव और संचालन निखिलेश सिंह ने किया। इस दौरान इं. मनोज कुमार, इं. सिया राम यादव, आजाद चन्द्रशेखर, गिरीश यादव सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर इं. राम अधार, इं. संजय गुप्ता, इं. संतोष सिंह, इं. निर्भिक भारती, इं. अभिषेक केसरवानी, इं. प्रदीप कुमार, इं. विपिन गुप्ता, प्रदीप राय, संजय श्रीवास्तव, अशोक मौर्या, प्रभात पाण्डेय, सौरभ श्रीवास्तव, संजय वाल्मिकी, विकास कुमार, मुक्तेश श्रीवास्तव, सागर श्रीवास्तव, अवधेश चौबे, कमला पाण्डेय, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


https://www.instagram.com/srivastava9740/


No comments