Breaking News

गहमा-गहमी के बीच तीन करोड़ 36 लाख रुपये के बजट पास


 

समाधान न्यूज 365#

नीरज कुमार श्रीवास्तव~

गहमा-गहमी के बीच तीन करोड़ 36 लाख रुपये के बजट पास

पंचायत अधिकारियों ने सुनीं लोगों की समस्याएं
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई जिसमें तीन करोड़ 36 लाख का बजट पास हुआ। साथ ही ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जनता की समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि पर्याप्त मात्रा में इस समय किसानों के लिए यूरिया उपलब्ध होने के कारण लोग परेशान हैं। साथ ही अधिकारियों ने विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए विद्यालयों में मिड-डे-मील योजना, कोरोना वायरस तथा पशु चिकित्सा सामुदायिक शौचालय पंचायत भवन सहित अन्य कार्यों के बारे में अवगत कराते हुए सवाल जवाब किया। यूरिया खाद पर संबंधित अधिकारी संजय राजभर ने यूरिया पर अपनी बात रखते हुए कहा कि जल्द ही कालाबाजारी के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा और पर्याप्त मात्रा में यूरिया शीघ्र उपलब्ध करा दी जाएगी। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मांडवी सिंह, भाजपा नेता विनय सिंह, ग्राम विकास अधिकारी ज्योति सिंह, वीडीओ सुरेंद्र बहादुर सिंह, सहायक विकास अधिकारी सीपी सिंह, जीतेश सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य चौथी राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित यादव, अरुण सिंह, विनोद यादव, चिकित्साधिकारी वरमेश यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी शिवेंद्र सिंह, शेष नारायण मौर्य, अजय मिश्रा, संतोष दूबे, ग्राम प्रधान बलराम चौरसिया, राजमणि सहित अन्य ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।

नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व सबस्क्राइब करें


https://www.samadhannews365.com/



No comments