Breaking News

आधार कार्ड में जन्मतिथि छात्र-छात्राओं के लिये बनी मुसीबत



समाधान न्यूज 365#
नीरज कुमार श्रीवास्तव~

आधार कार्ड में जन्मतिथि छात्र-छात्राओं के लिये बनी मुसीबत

महाराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र में आधार कार्ड सेंटर नामित होने के बावजूद आधार कार्ड न बनना छात्रवृत्ति फॉर्म भरने वाले छात्र-छात्राओं को आधार में जन्मतिथि अपडेसन को लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कॉलरशिप और मार्कशीट में जन्मतिथि होने चाहिए तभी फार्म वैलिडेट होगा लेकिन क्षेत्र में आधार कार्ड नहीं बन रहा है जिससे बच्चों को आधार कार्ड अपडेशन में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। अभिभावक और छात्र ठोकर खाने को मजबूर हैं। अब जाएं तो जाएं कहां, करें तो करें क्या। ऐसे में संबंधित अधिकारियों से लोगों ने ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र समस्या समाधान की मांग किया। इस बाबत कक्षा 10 की छात्रा शिवांगी मौर्य का कहना है कि आधार में जन्मतिथि अलग होने से छात्रवृत्ति फार्म नहीं भरा जा रहा है। ऐसे मौके में आधार नहीं बन रहा है जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कक्षा 10 के छात्र शिवम मोदनवाल का कहना है कि आधार कार्ड कार्ड में जन्मतिथि में अलग और मार्कशीट में अलग है। ऐसे में आधार में नाम करेक्शन करवाने के लिए समस्या उत्पन्न हो रही है।

नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व सबस्क्राइब करें


https://www.samadhannews365.com/



No comments