उपाधि से सम्मानित की संस्तुति 3 दिन के अन्दर होः सीडीओ
समाधान न्यूज 365#
उपाधि से सम्मानित की संस्तुति 3 दिन के अन्दर होः सीडीओ
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि आगामी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2021) को दी जाने वाली पदम विभूषण, पदम भूषण तथा पद्श्री उपाधियों हेतु जनपद के कृषि रोजगार सर्जन, सामाजिक कार्य, चिकित्सा, शिक्षा आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देनेध्उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्तियों का सुयोग्य महानुभावों की संस्तुतियां सहित सूची पत्र प्राप्ति के 3 दिन के भीतर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे ससमय शासन को अग्रिम कार्रवाई हेतु अवगत कराया जा सके।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments