Breaking News

गरीब के आशियाने में 3 दिन से घुसा है पानी, कोई मदद नहीं


 

समाधान न्यूज 365#

गरीब के आशियाने में 3 दिन से घुसा है पानी, कोई मदद नहीं
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत ईश्वरपुर सलहदीपुर गांव के एक गरीब परिवार पर गरीबी में आटा गीला वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। उक्त परिवार काफी गरीब है जो किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहा है। वह परिवार टीनशेड में रहता है। गत दिवस हुई बारिश के चलते पूरे टीनशेड में पानी घुस गया है। गरीब परिवार का पूरा गेहूं, चावल, आटा, दाल सहित अन्य घरेलू सामान डूबकर नष्ट हो गये। वही जानवरों का चारा भी पानी में डूब गया। शनिवार को 3 दिन हो गया लेकिन गरीब परिवार पेट भरने के लिए खाना कैसे बनाये, यह देखने वाला कोई नहीं पहुंचा। हास्यास्पद बात तो यह है कि जनप्रतिनिधि द्वारा अभी तक कोई मदद नहीं की गयी है। बता दें कि गेना पत्नी रामप्रीत यादव की स्थिति पहले से तो खराब रही लेकिन इस संकट से और खराब हो गयी है। वह अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर परेशान हाल होकर किसी तरह की मदद की आस लगाकर बैठा है।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments