रौनक साहू ने निभायी दोस्ती, जरुरतमन्द साथी को दिया प्लाज्मा
समाधान न्यूज 365#
नीरज कुमार श्रीवास्तव~
रौनक साहू ने निभायी दोस्ती, जरुरतमन्द साथी को दिया प्लाज्मा
जौनपुर। नगर के निवासी रौनक साहू ने एक जरुरतमन्द को प्लाज्मा डोनेट किया जिसकी चहुंओर सराहना की जा रही है। बता दें कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही कोरोना को मात दिया था। साथ ही अपना प्लाज्मा डोनेट करके दूसरे कोरोना संक्रमित मरीज जिनकी स्थित ज्यादा खराब है, को जीवनदान देने की कोशिश किया। रौनक के जज्बे को सलाम करते हुये लोग कह रहे हैं कि वह साहू समाज के गौरव हैं। बता दें कि रौनक ने इस कोरोना महामारी में बिना किसी डर के एक फोन पर दोस्त की मदद की। जौनपुर से रात में ही बनारस के लिए निकले जहाँ वर्तमान की महामारी में जहां एक-दूसरे के पास जाने में लोग डरते हैं, वहीं रौनक ने साहस का परिचय दिया। आईएमए ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेट करते हुये रौनक ने सबसे आग्रह किया कि योगदान से ही वैश्विक महामारी कोरोना से बीमार लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। बताते चलें कि श्री साहू ने वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार को कोरोना जैसी बड़ी महामारी से लडने के लिये प्लाज्मा दिया।
नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व सबस्क्राइब करें
https://www.samadhannews365.com/
No comments