Breaking News

शायर आकिल जौनपुरी की याद में शोकसभा आयोजित



समाधान न्यूज 365#

नीरज कुमार श्रीवास्तव~

शायर आकिल जौनपुरी की याद में शोकसभा आयोजित
जौनपुर। जज कॉलोनी में सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वावधान में उर्दू अदब के महान शायर आकिल जौनपुरी की याद में शोकसभा हुई जिसके मुख्य अतिथि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने रहे जिन्होने कहा कि आकिल जौनपुरी एक नेक दिल इंसान थे। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम संयोजक संजय उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष  बाल न्यायालय संस्था ने कहा कि आकिल जौनपुरी एवं उनकी शायरी का फलसफा जौनपुर को हमेशा दिशा देती रहेगी। बेहोश जौनपुरी ने कहा कि आकिल साहब गंगा-जमुनी तहजीब के मजबूत स्तंभ थे। गिरीश श्रीवास्तव गिरीश ने कहा कि जब मैं साहित्य की दुनिया में आया तो हमें जिन कुछ लोगों ने प्रभावित किया, उसमें आकिल जी एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे। फूलचंद भारती ने कहा कि उनकी शायरी नई खायालात से भरी होती थी। सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि आकिल जी शेरो शायरी में हिंदुस्तान की मौजूदा तस्वीर दिखाई देती है। इस अवसर पर अजीम अनवर, मोहम्मद असलम, अखिलेश पाण्डेय, दिलीप सेठ, आदित्य प्रसाद उपाध्याय, हिमांशु उपाध्याय, कैलाश नाथ प्रजापति, दिनेश मौर्या, लक्ष्मी नारायण यादव, इंद्रजीत उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व सबस्क्राइब करें


https://www.samadhannews365.com/


No comments