योजनाओं के आवेदन को तीन दिवसीय अभियान शुरु
समाधान न्यूज 365#
योजनाओं के आवेदन को तीन दिवसीय अभियान शुरु
जौनपुर। वरासत दर्ज करने, पात्रों का राशन कार्ड बनाने, विधवा, विकलांग, वृद्धावस्था पेंशन के पात्रों की पेंशन बनाने, पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि स्वीकृत कराने, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के पात्र लोगों का आवेदन कराने का तीन दिवसीय अभियान के बाबत जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि 23, 24 व 25 सितंबर को तीन दिन लगातार गांव में वरासत दर्ज करने, विभिन्न प्रकार की पेंशन के आवेदनों को ऑनलाइन करने और उनके स्वीकृत करने का कार्य किया जाएगा। ऐसे कृषक जिनके नाम जमीन है लेकिन किसान सम्मान निधि के पात्र होने के बावजूद भी उन्हें किसान सम्मान निधि नहीं मिल रही है। उनके आवेदन ऑनलाइन करने का काम किया जाएगा। उन्होंने सभी जनपदवासियों से अपील किया कि ऐसे गरीब पात्र जो राशन कार्ड के लिए पात्र हो और राशन कार्ड न बना हो, वह भी अपने आवेदन को ऑनलाइन करा दें। वरासत कार्य, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना व किसान सम्मान निधि के लिए अपने लेखपाल और विधवा, विकलांग, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड के लिए पंचायत सचिव से संपर्क करें। सभी लेखपाल और पंचायत सचिवों को आदेशित कर दिया गया है कि वह तीनों दिनों में गांव में रह करके गरीब पात्र लोगों के आवेदन भरवाकर उन्हें ऑनलाइन कराकर सूचित करने की कार्रवाई करें। गांव में स्थापित सभी जन सेवा केंद्र अपने-अपने क्षेत्र में इसका व्यापक प्रचार करा दें और ऐसे पात्र परिवारों को ऑनलाइन आवेदन करने में सहयोग करें। वरासत, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना व किसान सम्मान निधि के कार्य के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व (9454417649) नोडल अधिकारी बनाए गए हैं तथा विधवा पेंशन, विकलांग, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड के लिए मुख्य विकास अधिकारी (9454417125) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अगर किसी को कोई समस्या है तो अपने नोडल अधिकारी को भी उनके मोबाइल पर फोन करके या व्हाट्सएप से जानकारी देकर अपनी समस्या बता सकते हैं।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
https://www.instagram.com/srivastava9740/
No comments