मनमानी से बाज नहीं आ रहा नपाप जौनपुर
समाधान न्यूज 365#
मनमानी से बाज नहीं आ रहा नपाप जौनपुर
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर प्रशासन जहां यह कह रहा कि हम हर मोहल्ले में सफाई व्यवस्था को पूर्ण रूप से दुरुस्त कर रहे हैं, वहीं उनके इस दावे की पोल खोल रहे हैं कई मोहल्ले के नागरिक। ऐसा ही एक वाकया अहमद खां मंडी स्थित सुंदर नगर कालोनी का है जहां नगर पालिका का कोई भी कर्मचारी कूड़ा कचरा उठाने जाता ही नहीं है और न ही नालियों की सफाई करता है जिससे नालियों का पानी रोड पर आ जाता है। इसकी शिकायत कई बार मोहल्लेवासियों ने नगर पालिका परिषद से लिखित व मौखिक किया किंतु नगर पालिका परिषद के कान पर जूं तक नहीं रेंगा। इस बात से साफ जाहिर होता है कि नगर पालिका परिषद केवल कागजों पर अपनी कार्यवाही कर रहा है परंतु कुछ हकीकत और ही है। अगर ऐसा ही रहा तो एक दिन जौनपुर की जनता नगर पालिका परिषद के खिलाफ जनता सड़क पर आ जाएगी।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
https://www.instagram.com/srivastava9740/
No comments