Breaking News

हिन्दू युवा वाहिनी शाहगंज ने एसडीएम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन


 

समाधान न्यूज 365#

नीरज कुमार श्रीवास्तव~

हिन्दू युवा वाहिनी शाहगंज ने एसडीएम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

शाहगंज, जौनपुर। पूर्वजों द्वारा स्थापित पुराने समय के स्थानीय क्षेत्र के गौशाला की बाउंड्रीवाल को तोड़कर नगर पालिका द्वारा नगर का प्लास्टिक और विषैले रसायन युक्त कूड़ा कचरा गौशाले के जलस्रोत (पोखरे) में निरंतर पाटने का कार्य किया जा रहा है जिससे जल स्रोत का अस्तित्व समाप्त हो रहा है और भारी मात्रा में कचरा इकट्ठा हो गया है। इसके चलते प्राण घोटू दुर्गंध रूपी प्राणवायु से क्षेत्र में संक्रमित रोगों के फैलेने की संभावना है और आने वाले समय में गौवंश के पीने का पानी नहीं बचेगा। जिसको देखते हुए हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी श्रीश मोदनवाल और नगर अध्यक्ष अक्षत अग्रहरि के संयुक्त नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी शाहगंज द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर नगर संयोजक रणवीर साहू, वैभव अग्रहरी, सूरज जायसवाल, सतेंद्र मोदनवाल, धीरज पाटिल, नितिन अग्रहरि, पवन साहू, उपशम गुप्ता समेत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व


https://www.samadhannews365.com/

No comments