Breaking News

आनलाइन श्री राधा कृष्ण रुप सज्जा प्रतियोगिता

 



समाधान न्यूज 365#

नीरज कुमार श्रीवास्तव~

आनलाइन श्री राधा कृष्ण रुप सज्जा प्रतियोगिता
जौनपुर। संस्कार भारती जनपद इकाई के तत्वावधान में 31वां श्री राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित हुई जिसका पुरस्कार वितरण बीआरपी कॉलेज हाल में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में लगभग 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। वर्गों की प्रतियोगिता के लल्ला वर्ग में श्रेष्ठा मिश्रा प्रथम, आशी सिंह-वैष्णवी द्वितीय, कृष्ण वर्ग में प्रथम अथर्व वर्मा, द्वितीय प्राज्ञ श्रीवास्तव, अविराज गुप्ता, राधा वर्ग में मिश्का थापा प्रथम, वाणी आर्य द्वितीय, अतुलिका सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रत्येक वर्ग में 2-2 सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। पुरस्कार वितरण समारोह में सुजीत कुमार प्रांत महामंत्री संस्कार भारती ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कार भारती जौनपुर विगत 31 वर्षों से लगातार अनवरत बाल गोकुलम का कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस विषम परिस्थितियों में भी समाज में जिस प्रकार सक्रिय सहभागिता दिखाई है, हम सभी के लिए गौरव का विषय है। पुरस्कार वितरण समारोह में संरक्षक रविंद्रनाथ, डा. ज्योति दास, अरुण श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक सुप्रतीक गुप्ता, सुजीत अग्रहरी, विष्णु गौड़, राजेश किशोर, रविकांत जायसवाल, गौरव गुप्त, अमित कुमार, अंशु आदि उपस्थित रहे। इं. अमित श्रीवास्तव अध्यक्ष संस्कार भारती ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व


https://www.samadhannews365.com/

No comments