जेसीआई क्लासिक ने निकाली जनजागरुकता रैली
समाधान न्यूज #
नीरज कुमार श्रीवास्तव~
जेसीआई क्लासिक ने निकाली जनजागरुकता रैली
जौनपुर। युवा उद्यमियों को और स्वदेश निर्मित वस्तुओं को प्रोत्साहित करने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आह्वांहित वोकल फॉर लोकल देशव्यापी अभियान को ध्यान में रखते हुए जेसीआई क्लासिक के अध्यक्ष अजय गुप्ता के कुशल मार्ग निर्देशन में एक जनजागरूकता रैली सम्पन्न कराई गयी। रैली के अंतर्गत संस्था सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के ऐसे दैनिक एवं व्यवसायिक उपयोग के सामान जो स्थानीय उद्यमियों द्वारा निर्मित किया जा रहा है, उसके प्रोत्साहन हेतु 10 की संख्या में ई-रिक्शों पर उनके नाम व फोटो वाले बैनर लगाकर कोतवाली चौराहे से अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने कोतवाली चौराहे से लेकर चहारसू चौराहे तक स्थित विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के नियमों का पालन करते हुए मौजूद जनता से ज्यादा से ज्यादा मात्रा में स्वदेशी एवं स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों को खरीदकर देश की अर्थव्यवस्था में ज्यादा से ज्यादा योगदान करने की अपील करते हुये सहयोग का वादा लिया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष अजय गुप्त ने कहा कि सम्पूर्ण देशवासी प्रधानमंत्री के इस अभियान में उनके साथ हैं और संस्था के माध्यम से हम इस अभियान को बल देने हेतु आगे भी ऐसे कार्यक्रम कराने का आश्वासकन दिया। इस अवसर पर सुजीत अग्रहरि, योगेश साहू, यश बैंकर, मधुसूदन बैंकर, अभिताश गुप्ता, मनीष गुप्ता, राजेश कुमार, शशि गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।
नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व सबस्क्राइब करें
No comments