Breaking News

सेनापुर में तेज बारिश से मकान धराशाही


 

समाधान न्यूज 365#

सेनापुर में तेज बारिश से मकान धराशाही

केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सेनापुर गांव में बीती रात मूसलाधार बारिश से करकट का बना मकान गिरकर धराशाही हो गया। बता दें कि सिरी पुत्र बाबुनन्दन रोज की भांति खाना खाकर करकट के बने मकान में अपने पौत्र गोलू कुमार के साथ सो गए। सुबह करीब 4 बजे मकान गिरने की आहट हुई तो भागमभाग में जब तक बाहर निकलते, तब तक दीवाल गिरकर धराशाही हो गया जिसमें सिरी राम बुरी तरह से घायल हो गए और गोलू को हल्की चोट आयी। साथ ही मकान में रखी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान रमेश कुमार ने हल्का लेखपाल को सूचना दे दिया।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


No comments