Breaking News

बीआरपी इण्टर कालेज में हिन्दी दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

 


समाधान न्यूज 365: 

बीआरपी इण्टर कालेज में हिन्दी दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
जौनपुर। नगर के बीआरपी इण्टर कालेज में प्रकाश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में हिन्दी दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई। हिन्दी प्रवक्ता एवं वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से पेंशनविहीन शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने हिन्दी की उत्पत्ति एवं विकास पर जोर देते हुए देश के बहुमुखी प्रगति में प्रभावशाली तरीके से योगदान करने हेतु हिन्दी को राष्ट्रभाषा घोषित करने की मांग किया। उन्होंने कहा कि परदेशी भाषा और परदेशी वस्तु पर विश्वास नहीं करना चाहिये। प्रधानाचार्य डा. सुबाष सिंह ने कहा कि हिन्दी भाषा के माध्यम से हम अपनी संवेदनाओं को सहज व सरलता से व्यक्त कर सकते हैं। डा. विमल श्रीवास्तव ने कहा कि हिन्दी माध्यम से कोई भी प्रतियोगी परीक्षा पास कर देश की तरक्की में योगदान कर सकते हैं। सहायक अध्यापक विनोद कुमार सिंह ने हिन्दी की वैज्ञानिकता पर प्रकाश डाला। इतिहास प्रवक्ता अजीत कुमार ने हिन्दी के संवैधानिक स्वरूप पर विस्तार से प्रकाश डाला। संचालन डा. संजय श्रीवास्तव ने किया।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments