Breaking News

सैकड़ों लोग घण्टों धूप में खड़े रहे, फिर भी नहीं बना आधार कार्ड

 


समाधान न्यूज 365: 

सैकड़ों लोग घण्टों धूप में खड़े रहे, फिर भी नहीं बना आधार कार्ड

महाराजगंज, जौनपुर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की महाराजगंज शाखा में बैंक खुलने के पहले से ही सैकड़ों लोग लाइन में घंटों धूप में खड़े रहे लेकिन इसके बावजूद आधार कार्ड न बनने से निराश होकर सैकड़ों लोगों को घर लौटना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार बैंक शाखा में आधार कार्ड बनने की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण एवं छात्र आधार कार्ड बनवाने के लिए बैंक खुलने से पहले ही लाइन में खड़े थे। बैंक खुलने के बाद पूरे दिन भर में मात्र 10 लोगों का ही आधार कार्ड बन पाया। ऐसे में सैकड़ों लोगों को वापस होना पड़ा। छात्र छात्रवृत्ति का आवेदन करने हेतु आधार कार्ड बनवाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लाइन में खड़े थे लेकिन आधार कार्ड न बनने से उन्हें निराश होना पड़ा। इस संबंध में कंप्यूटर ऑपरेटर ने बताया कि पुराना सिस्टम होने के कारण 1 दिन में मात्र 10 आधार कार्ड बन पा रहे हैं। इस संबंध में शाखा प्रबंधक पार्थ भौमिक का कहना है कि कंप्यूटर सिस्टम धीमा होने के कारण कम लोगों के आधार कार्ड बन पा रहे हैं। इसमें सुधार हेतु प्रयास किया जा रहा है। लाइन में लगे सभी लोगों के फार्म लेकर रख दिए गए हैं। नंबर आने पर उन्हें फोन कर बुलाया जाएगा। लाइन लगाने की कोई जरूरत नहीं है।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments