Breaking News

रेलवे आरक्षण केन्द्र को लेकर कराया गया हस्ताक्षर अभियान


 

समाधान न्यूज 365: 

रेलवे आरक्षण केन्द्र को लेकर कराया गया हस्ताक्षर अभियान

चंदवक, जौनपुर। डोभी रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर के लिए समाजसेवी अजीत सिंग ने चंदवक बाजार में तकरीबन 500 लोगों का हस्ताक्षर कराकर लोगों से सहमति मांगी। बता दें कि विगत 6 सितम्बर को समाजसेवी अजीत सिंह काफी लोगों के साथ डोभी रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर लोगों को हो रही परेशानियों को जाना। साथ ही वहां पर रिजर्वेशन काउन्टर न होने से अपना विरोध जताते हुये कहा कि रिजर्वेशन काउन्टर के लिए मुहिम छेड़ी जाएगी और जिलाधिकारी व रेल मंत्री से मिलकर हो रही परेशानियों से अवगत कराया जायेगा। बता दें कि डोभी रेलवे स्टेशन का निर्माण आजादी के 43 साल पहले यानी 21 मार्च 1904 में किया गया था लेकिन तब से लेकर आज तक 116 वर्ष बीत जाने के बाद आज भी उपेक्षा का दंश झेल रहा है। ऐसे में लोगों को रिजर्वेशन टिकट के लिये 45 किलोमीटर दूर वाराणसी जाना पड़ता है जो एक सोचनीय विषय है। उन्होंने कहा कि अगर आबादी की बात की जाय तो 4 जिलों को जोड़ने वाला स्टेशन डोभी है जिसकी कुल आबादी तकरीबन 5 लाख बताई जाती है। ऐसे में इस रेलवे स्टेशन पर आरक्षण केन्द्र खुलना अति आवश्यक है। इस अवसर पर राजेश सिंह, पिंटू, संदीप प्रजापति, सौरभ सिंह, सर्वेश सांवरिया, विकास, शिशु वर्मा, आदित्य सिंह, मनोज कुमार, गौरव पाण्डेय, आनंद कुमार आदि मौजूद रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments