बहुविषयक शिक्षा पद्धति पर कार्यशाला आयोजित
समाधान न्यूज #
नीरज कुमार श्रीवास्तव~
बहुविषयक शिक्षा पद्धति पर कार्यशाला आयोजित
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर में बीएड विभाग के संयोजन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत एक समग्र एवं बहुविषयक शिक्षा पद्धति लागू किए जाने हेतु योजना एवं सुझाव विषय पर कार्यशाला (विचार/संवाद गोष्ठी) का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रणजीत पाण्डेय ने दी। कार्यशाला के विषय में जानकारी देते हुए प्राचार्य ने बताया कि प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा से सम्बद्ध स्थानीय शिक्षक अपनी धरातलीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपने ज्ञान, विचार, सुझाव व अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य मोती लाल गुप्त एवं विशिष्ट अतिथि हृदय प्रसाद सिंह होंगे। कार्यशाला का संयोजन बीएड विभागाध्यक्ष डा. पंकज सिंह ने किया।
नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व सबस्क्राइब करें
No comments