Breaking News

बाहर की दवा खरीदने पर ही प्रसूता को दी जाती है छुट्टी


 

समाधान न्यूज 365#

नीरज कुमार श्रीवास्तव~
बाहर की दवा खरीदने पर ही प्रसूता को दी जाती है छुट्टी

मुफ्तीगंज, जौनपुर। इस कोरोना काल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज में प्रसव के कुछ देर बाद ही भारी भरकम बाहर की दवा लिखकर प्रसूताएं छोड़ दी जाती है। अगर प्रसूता बाहर की दवा लेने में असमर्थ है तो उसकी छुट्टी चिकित्सको द्वारा 48 घंटे बाद की जाती है। रविवार को सीएचसी मुफ्तीगंज पर भोर में 5 बजे विझवार सारंग निवासी शांति देवी को प्रसव हुआ। प्रसव के कुछ देर बाद ही ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. जावेद खान द्वारा बाहर से भारी भरकम पर्चा लिखकर लगभग सात सौ रुपये की दवाई खरीदने के बाद छुट्टी दे गई। प्रसूता का कहना है कि हम लोग मजबूरी में बाहर की दवाई खरीदने को बाध्य है। अस्पताल परिसर में उपस्थित लोगों में चिकित्सक मरीज और तिर्मदार में कोई भी मास्क का प्रयोग करता नही नजर आया। इस बाबत जब मुख्यचिकित्साधिकारी डा. राजेश कुमार से बात हुई तो उनका कहना था कि मरीजों के लिए सारी दवाई अंदर से दी जाती है। अगर कोई दवाई वहाँ नहीं है तो मुख्यालय पर उपलब्ध है। उसको यहाँ से ले जाना चाहिए। अगर कोई बिना मास्क के आता है तो अस्पताल प्रशासन मास्क उपलब्ध कराता है। उक्त प्रकरण की जांच कर जिम्मेदार के खिलाफ आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।
नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व


https://www.samadhannews365.com/

No comments