Breaking News

तहसीलदार मछलीशहर की शह पर खुलेआम हो रही धनउगाही

 समाधान न्यूज 365#
तहसीलदार मछलीशहर की शह पर खुलेआम हो रही धनउगाही

पेंडिंग में हैं 824 जाति व 1079 आय प्रमाण पत्र


मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील में आय व जाति प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर संविदा कर्मियों द्वारा खुलेआम धनउगाही की जा रही है जिसमें चर्चाओं की मानें तो तहसीलदार का आशीर्वाद प्राप्त है। उक्त संविदाकमी राकेश यादव व प्राइवेट कर्मचारी अरविंद पटेल हैं जिनके बारे में आरोप है कि प्रत्येक प्रमाण पत्र पर 100 रूपये लेते हैं। यदि किसी को इमरजेन्सी है तो 200 रुपए तक की धउगाही की जा रही है। इसको लेकर लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि जहां एक तरफ सूबे की सरकार अपने हर विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में अपने अथक प्रयासों के साथ दिन-रात कार्य कर रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकार के सशक्तीकरण की सभी मंसूबों पर पानी फेरने वाले उसी शासन-प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी लगे हुये है। सूत्रों की मानें तो 824 जाति व 1079 आय प्रमाण-पत्र बनने को हैं लेकिन जेब गर्म न होने पर ये सभी पेंडिंग में हैं। आसानी से देखा जा सकता है कि शासन के आदेश को बगल रखकर देश की मासूम जनता को लूटने में उपरोक्त के अलावा इस तरह के लोग लगे हुए हैं। क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश शासन से इस तरह की धनउगाही पर अंकुश लगाने के साथ ऐसे लोगों की जांच करके दोषी पाये जाने पर कार्यवाही करने की मांग किया है।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


No comments