Breaking News

बाइक छिनैती की झूठी सूचना पर पुलिस हलकान


 समाधान न्यूज 365#

बाइक छिनैती की झूठी सूचना पर पुलिस हलकान

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव के पास बीती रात 9 बजे मोटरसाइकिल छिनैती की सूचना से पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मच गया। हालांकि कुछ देर बाद ही मामला छिनैती की जगह झगड़े का निकला। जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर निवासी इंदजीत साइकिल से सेवईनाला चौराहे पर कुछ सामान लेने गया था। उसी समय गांव का ही एक युवक बादल मोटरसाइकिल से वहां आया। दोनों में झगड़ा होने लगा। उसके बाद बादल ने 112 डायल करके पुलिस को सूचना दिया कि उसकी मोटरसाइकिल को छीन लिया गया। सूचना पाकर 112 डायल सहित हल्का पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर मौजूद एक पक्ष को पकड़कर पुलिस थाने ले आयी। सुबह दोनों पक्षों को बुलाया गया है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों में सुलह समझौते की पंचायत चल रही है।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


No comments