Breaking News

बदल रही परिषदीय विद्यालयों की तस्वीर



 समाधान न्यूज 365 #

आपसी विवाद में दबंगों ने की वृद्धा की पिटाई

बदल रही परिषदीय विद्यालयों की तस्वीर
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में कुछ तस्वीर बदलती नजर आ रही है। विद्यालयों में आज जन पहल कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विद्यालय में प्रधानाध्यापक, अध्यापक तथा एसएमसी के सदस्य सक्रिय रहे जो विद्यालयों में समय-समय पर बैठकों में भाग ले रहे हैं। इसी प्रकार से विद्यालयों में कायाकल्प की भी तस्वीर बदल गई है। विद्यालयों में आकर्षक पेंटिंग, आकर्षक, कक्षा एवं शौचालय बनाए गए हैं। मिशन प्रेरणा के अंतर्गत विकास खंडों में अकादमिक सहयोग के लिए एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डा. संतोष तिवारी व शिवाकांत तिवारी द्वारा सभी विद्यालयों में गुणवत्ता संवर्धन हेतु मदद की जा रही है। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन द्वारा गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है और गूगल मीट के माध्यम से शिक्षक संकुल अध्यापकों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ में विकास खंड में सभी विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही है। विकास खंड के अधिकतर गांव में वालंटियर की मदद से बच्चों की पढ़ाई की जा रही है। इनके सहयोग के लिए निरंतर विद्यालय के अध्यापक मदद कर रहे हैं।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments