आपसी विवाद में दबंगों ने की वृद्धा की पिटाई
समाधान न्यूज 365 #
आपसी विवाद में दबंगों ने की वृद्धा की पिटाई
मछलीशहर, जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के राजनगर (टिकरा) गांव में हुए आपसी विवाद को लेकर को लेकर दबंगों ने हीरावती देवी 60 वर्ष पत्नी बांके लाल को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल वृद्धा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया भर्ती करवायी जहां चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
पुलिस ने घायल वृद्धा की पुत्री खुशबू की तहरीर के आधार पर उपरोक्त दोनों के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर पंवारा थानाध्यक्ष सैयद हुसैन मुंतजर ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट हुई थी। पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments