Breaking News

पुरानी रंजिश में चली गोली से पुत्र की मौत, पिता घायल



समाधान न्यूज 365#

पुरानी रंजिश में चली गोली से पुत्र की मौत, पिता घायल


शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के भरौली गांव में पुराने विवाद के चलते बाप-बेटे पर पड़ोसियों ने हमला बोल दिया। इस दौरान चली गोली से बेटे की मौत हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली कांड की सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ता में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरौली गांव निवासी इस्तियाक का अपने पड़ोसी (पट्टीदार) से पुराना विवाद चला आ रहा है। आज एक बार फिर दोनों पक्षो में विवाद शुरू हो गया और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। इसी बीच आरोप है कि विपक्षी ने असलहे से ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिसमें  इश्तियाक और ओसामा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने ओसामा को मृत घोषित कर दिया और पिता की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गोली लगने से हुई मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में लगे रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments